बन्दर-बाँट
वागाराम चौधरी जोधपुर के एक विजुअल आर्टिस्ट हैं। वागाराम के विविधता भरे कामों में पारंपरिक मिनिएचर चित्र, समकालीन चित्रकला और प्रयोगात्मक इंस्टालेशन इत्यादि हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कई आर्ट रेसीडेंसी और प्रदर्शनियों में भाग लिया है। वागाराम दिसंबर २०२१ में मेहरानगढ़ किले में हुई जल-झरोखा कार्यशाला में शामिल हुए थे। सप्ताह भर चलने वाली इस कार्यशाला में कई गतिविधियां और बातचीत हुई। इनमें से कुछ अनुभवों ने वागाराम को इस कलाकृति को बनाने के लिए प्रेरित किया, जिसमें वह शहर के लोगों के पानी के साथ बर्ताव पर प्रतिक्रिया करते हुए दीखतें हैं ।
कलाकार का कथ्य
वागाराम चौधरी
बन्दर बाँट
आकार: ३८ सेंटीमीटर x ७६ सेंटीमीटर | माध्यम: कागज़ पर प्राकृतिक रंग
इस चित्र को खरीदने हेतु सीधे कलाकार से संपर्क करें:
[email protected] | instagram.com/mr_vaga_vaga